महामंत्र > हरे राम हरे राम, राम राम हरे हरे|हरे कृष्ण हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण हरे हरे||

Tuesday, June 4, 2024

हे विपक्ष ! अभी से क्यों हारा ...

तर्ज-देवी दुर्गे उमा,विश्व जननी रमा,मां तू तारा
---------------------------------------------
EVM नहीं त्रुट, क्यों हो रहे रूठ?
EC का है ये प्यारा....
हे विपक्ष ! अभी से क्यों हारा ...

Exit poll न शुद्ध, हे विपक्ष अबुद्ध,
यही मान ।
चार जून को शुद्ध परिणाम ।
एक दिन सही, पीले मिल दही,
गिरे पारा ।
हे विपक्ष ! अभी से क्यों हारा ...

तूने जीता हिमाचल कर्नाटक 
तेलंगाना  जब नहीं कोई नाटक 
तब कोई न खोट, मिला जनता की वोट ,
है वही EVM सारा ।
हे विपक्ष ! अभी से क्यों हारा ...

वोटिंग हो गया जब ,काउन्टिग का समय अब ,
करते ड्रामा ।
EC को नहीं कर बदनामा ।
तेरा नहीं रास्ता, नहीं है वास्ता ,
न कोई चारा ।
हे विपक्ष ! अभी से क्यों हारा ...

दिल थाम अभी ,हे विपक्ष ! सभी
भज सीताराम 
नहीं कर कोई अब कोहराम ।
जो हो गया हो , अब जाने तू दो ,
न दोबारा 
हे विपक्ष ! अभी से क्यों हारा ...

          - गोपाल पाठक