महामंत्र > हरे राम हरे राम, राम राम हरे हरे|हरे कृष्ण हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण हरे हरे||

Sunday, September 27, 2020

प्रेम हो तो श्री हरि से

प्रेम हो तो श्रीहरि से प्रेम होना चाहिए

जो बने विषयो के प्रेमी उन पर रोना चाहिए 

बीज बोकर बाग में फल खाये हो तुमने अगर तो

 परलोक के वास्ते भी कुछ तो वोना चाहिए ।।

मखमली गद्दो पर सोये तुम आराम से।  

तो सफल लम्बे के लिए भी कुछ विछौना चाहिए।। 

दिन बिताया ऐसे आराम में तुमने अगर तो।  

रात को सुमिरन हरी का करके सोना चाहिए ।।

मानस जन्म अनमोल पाके नहीं व्यर्थ मे सोना चाहिए ।

हरि भजन  में दिल लगा जंजाल दुनिया छोड़दे   

हरि नाम भज आनन्द पाकर मगन होना चाहिए ।।

कुंज बिहारी दास अरजी लगवानी हरि भजन करना चाहिए ।।

भजन कर्ता -श्री कुंजेश्वर मिश्र जी - पटना