महामंत्र > हरे राम हरे राम, राम राम हरे हरे|हरे कृष्ण हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण हरे हरे||

Sunday, September 27, 2020

सौंप दिया सब तेरे हाथों में

अब सौंप दिया जीवन का सब भार तुम्हारे हाथों मैं ।।
यह आपके हाथों को जीतता है और आपके हाथों को खो देता है।
मेरा निश्चय बस एक यही एक बार आपको पा जाऊं मैं।
अर्पण कर दूं दुनिया भर का सब प्यार तुम्हारे हाथों मैं ।।
जो जग में रहूं तो ऐसे रहूं जो जल में कमल का फूल रहा।
मेरे सब गुण दोष समर्पित हो भगवान आपके हाथों मैं ।।
यदि मानव का जनम मिले तो चरणों में पुजारी रहूं।
यह पूजा की एक एक हो जाए तुम्हारे हाथों मैं ।।
जब संसार में कैदी तटस्थ भाव से कर्म करूं।
फिर अन्त समय में प्राण तजू निराकार तुम्हारे हाथ मैं ।।
मुझेमेंट ट्यूज़ेंड में बस अलग बात है कि मैं नर हूँ तुम नारायण हो।
 मैं हूँ संसार के हाथों में और संसार तुम्हारे हाथों मैं ।।
प्रमुख बिहारी दास पुकारे मेरा सब भार तुम्हारे हाथों मैं ।।
अब सौंप दिया जीवन का सब भार तुम्हारे हाथों मैं ।।
भजन कर्ता -श्री कुंजेश्वर मिश्र जी - पटना