महामंत्र > हरे राम हरे राम, राम राम हरे हरे|हरे कृष्ण हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण हरे हरे||

Tuesday, August 23, 2011

श्रीकृष्ण ( प्रागट्य ) जन्मोत्सव की बधाई


|| श्री जानकीवल्लभो विजयते ||
सभी भाई बहनों को योगिराज 
!! श्रीकृष्ण ( प्रागट्य ) जन्मोत्सव की बधाई  !!
( ब्रज भाषा में )
अनौखो जायो ललना में वेदन में सुनि आई |
मैं वेदन में सुनि आई पुरानन मैं सुनी आई || अनौखो.......... ||
मथुरा में याने जनम लियो है, गोकुल में झूले पलना |
ले वासुदेव चले गोकुल कूँ, याके चरन परस गई यमुना || अनौखो............. ||
काहे को याको बनो है, पालनों काहे के लागे फून्दना |
रत्न जडित को बनो है पालनौ,  रेशम के लागे फून्दना || अनौखो............. ||
चन्द्रसखी भज बालकृष्ण छवि, चिर जीवे  तेरो ललना l
अनौखो जायो ललना में वेदन में सुनि आई |
मैं वेदन में सुनि आई पुरानन मैं सुनी आई || अनौखो.......... ||