महामंत्र > हरे राम हरे राम, राम राम हरे हरे|हरे कृष्ण हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण हरे हरे||

Saturday, October 28, 2023

मैया तू हीं हो मेरा सहारा

नमन मातू चरणन, कर जोड़ी वंदन ,
करूणा धारा !
मैया तू हीं हो मेरा सहारा !
मैं जानूँ न धर्म ,
ऐसा कोई न मर्म ,
आलस काया ;
छोड़ कैसे हटूँ मोह माया !
अब तेरी ही कृपा , नहीं नाम जपा ,
मैं तो हारा !
मैया तू हीं हो मेरा सहारा !
नमन मातू चरणन......
हूँ अधम नीच मंद ,
कुटिल हिय कर बंद ,
रह अज्ञानी ;
माता से बड़ा कोई न दानी ।
दिया तूने शरण , मूर्ख हुआ मगन ,
मेरे प्यारा !
मैया तू हीं हो मेरा सहारा !
नमन मातू चरणन....... 
रसना झूठ खान ,
मुख भजन न ध्यान ,
नहीं कान !
मैया शरण दे दो अभय दान ।
पाकर हो जाऊँ निहाल , कटेगा कली से जंजाल ,
लोभ सारा !
मैया तू हीं हो मेरा सहारा !.....
नमन मातू चरणन.......
मैया एक विनती ,
सदा कृपा बहती
यही चाह !
दिन दुनिया से नहीं परवाह ।
यही दिव्य मणी ,सदा रहूँगा धनी ,
ये हमारा !
मैया तू हीं हो मेरा सहारा !.....
नमन मातू चरणन, कर जोड़ी वंदन ,
करूणा धारा !
मैया तू हीं हो मेरा सहारा 
         - गोपाल पाठक