मामा कैसी है तैयारी जरा बतला दो ।
कैसी दुनिया और दारी तेरी दिखला दो ।।
यान कर रहा दौर
बस थोड़ी देर और
लैंडर का होगा ठौर
कैसा स्वागत का जोर
तू दिखला दो ।
मामा कैसी है तैयारी जरा बतला दो ।
कैसा किये हो प्रबंध ,
नाना व्यंजन सुगंध ,
ठंडा बोतल पानी बंद,
मिले हवा मंद मंद
तू दिखला दो ।
मामा कैसी है तैयारी जरा बतला दो ।
- गोपाल पाठक