जाने से पहले, झोली भरकर
सौगातें देकर जाना
रोशन हो सबका जीवन
अंधियारे लेकर जाना
न रहें अश्क आंखों में
चेहरे पे हँसी देकर जाना
मुरझाए उदास दिलों को
खुशियों से भरकर जाना
ग़म न रहें जीवन में किसी के
सौभाग्य, उपहार में दे जाना
दुःख की रातें दूर रहें
सुख के दिन बरसा जाना
प्रेम की बगिया महकती रहे
पतझड़ संग लेकर जाना
हर्ष आनंद भरे हर घर में
सुख समृद्धि देकर जाना
रिश्तों के मोती बिखरें न
धागा अटूट बांध जाना
स्वस्थ रहें, सुख चैन रहे
आसीस दुआएं दे जाना