महामंत्र > हरे राम हरे राम, राम राम हरे हरे|हरे कृष्ण हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण हरे हरे||

Wednesday, October 23, 2024

श्रीरामबाग मन्दिर

श्रीधाम वृन्दावन में ब्रज का पहला श्री राम मन्दिर है। इसका निर्माण सन् 1930 ई. में श्रीराधारानी जी की इच्छा से हिज होलिनेस श्री श्री 108 श्रीस्वामी संकर्षणदास जी महाराज ने करवाया था। स्वामी जी अयोध्या से अपने गुरु श्री श्री 108 श्री मणीरामदास जी महाराज जी के आदेश पर और गुरु जी द्वारा दिए गए भगवान श्री सीताराम जी को साथ में लेकर वृन्दावन में आते थे । स्वामी जी ने 12 वर्ष तक गोवर्धन में भजन, गोवर्धन की परिक्रमा और साथ में लाय हुए भगवान श्री सीताराम जी की सेवा किया करते थे। स्वामी जी से प्रसन्न होकर श्री राधारानी ने ब्रज क्षेत्र में श्री राम मन्दिर निर्माण कराने आदेश दिया। जब स्वामी जी भजन कर रहे थे तो कई लोग मिलने आते थे। उन्हीं में मुम्बई निवासी जवेर बाई और भगवान दास नरोत्तम दास जी मिलने के लिए पहुंचे। मिलने के बाद वह स्वामी जी के शिष्य बन गए और उन्होंने अपनी सारी संपत्ति स्वामी जी को देना चाहा पर स्वामी जी ने नहीं लिया और उन्हें राधा रानी के आदेश के बारे में बताया। दोनों बहुत प्रसन्न हुए और मन्दिर निर्माण के लिए अपनी सारी संपत्ति दे दिया। स्वामी जी ने सन् 1930 मे ट्रस्ट बनाकर मन्दिर निर्माण कार्य प्रारंभ किया। मन्दिर निर्माण के लिए अनेक स्थान देखने के बाद श्रीधाम वृन्दावन में ज्ञानगुदड़ी स्थित एक विशाल भूभाग पर एक भव्य श्रीराम मन्दिर निर्माण किया। इस स्थान पर गोपियों को ज्ञान देने आये उद्धव जी को गोपियों से ज्ञान प्राप्त हुआ था। यह मन्दिर श्रीसाकेत वैकुण्ठ, श्रीराम मन्दिर, श्रीराम बाग के नाम से प्रसिद्ध है। इस मन्दिर निर्माण कार्य में स्वामी जी को कठिनाई का सामना करना पड़ा कुछ लोग यहां श्रीराम मन्दिर नहीं चाहते थे। लेकिन श्री राधारानी जी के आदेश के अनुसार मन्दिर निर्माण होना आवश्यक था। उस समय अंग्रेजी शासन था,कलेक्टर कार्यालय आगरा में था। वहांँ शिकायत दर्ज करवाया। वहां से फोर्स आने पर निर्माण हुआ।
मन्दिर संचालन एवं सुव्यवस्था के लिए ट्रस्ट बनाया गया। वर्ष 1930ई.मे श्रीराम मन्दिर ट्रस्ट की स्थापना प्रथम पीठाधीश्वर श्री श्री 108 श्री स्वामी संकर्षणदास जी महाराज ने किया था। यहां सारी सेवाये श्री रामानन्द सम्प्रदाय के अनुसार किया जाता है। वर्तमान में यहां पीठाधीश्वर श्री श्री 108 श्री रघुवंश भुषनाचार्य जी है। एक मन्दिर और स्वामी जी ने बनवाया था जो वृन्दावन और मथुरा रोड़ पर वृन्दावन नगर निगम के सामने है जो श्रीसीताराम निधि के नाम से प्रसिद्ध है । श्री राममन्दिर में वर्ष 1935 ई.से श्री वैष्णव संस्कृत उच्च माध्यमिक विद्यालय संचालित है। यहां पर 6 कक्षा से 12 कक्षा तक बच्चों को संस्कृत पढ़ाया जाता है। जिसे लखनऊ बोर्ड से मान्यता प्राप्त है। इसके अलावा यहां श्रीमद्भागवत कथा,कर्मकाण्ड, ज्योतिष भी पढ़ाया जाता है।

अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें।
प. रामलाल मिश्र (वास्तुशास्त्री)
8979292414
कथा प्रवक्ता श्री गोपाल दास जी 
7895604966