महामंत्र > हरे राम हरे राम, राम राम हरे हरे|हरे कृष्ण हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण हरे हरे||

Tuesday, June 13, 2023

मेरी मां बडी भोली है , क्या सबकी मां ऐैसी होती है

मायके से लौटी बेटियों से मेरा यह सवाल :-- 
मेरी मां बडी भोली है , क्या सबकी मां ऐैसी होती है?पिहर आई बेटी को देख मां अपनी आंख भिगोती है, खुशी के मारे सारे अरमान संजो लेती है ।
चार दिन की महेमान ही सही पर,बेटी दिल की सुनती है।मां को भरोसा बेटी पर,दिल का बोज बेटीयां ढो लेती है । 
मेरी मां बडी भोली है,क्या सबकी मां ऐैसी होती है ? 
बेटी जब तक मायके में , रसोई में उसकी पंसद ही चलती है , भाभीओं को भी बेटी की सेवा में जूटा लेती है।
ससुराल में थक कर आई होगी , कुछ भी वो करने नही देती है , अपने तन को दुःख देकर , सारा घर सर पर उठा लेती हैं।

मेरी मां बडी भोली है , क्या सबकी मां ऐैसी होती है ?भाईयों का ढेर सारा प्यार बहन पे लूटता देख , मां चैन की सांस भर लेती है , पापा की लाडली को हँसते देख मां भी मुस्करा लेती है ।
पोते -पोती को फुसलाकर दोईते को खिलौने दिलाती है,कुछ दिन के महेमान अपने , कहकर सारा प्यार लूटा देती है ।

मेरी मां बडी भोली है , क्या सबकी मां एैसी होती है ?विदाई की घडी जो आए बेटी का , उदास मन को कर लेती है । पापा ने शगुन में दिए २१०० मां चुपके से ११०० और थमा देती है ।

मेरी मां बडी भोली है , क्या सबकी मां एैसी होती है ?सुखी सब्जी लेजा बेटी , आचार और छुंदा भी बनाया , बेटी का हर खयाल वो रखती है । किसी चीज की कमी न पडे बेटी को चाहे खुद सब सह जाती है ।

मेरी मां बडी भोली है , क्या सबकी मां एैसी होती है ?
मन को मेरे पिघलाते है जब आंसु उसके बहते है , पलके मेरी भीगी देख , चूप रहने का ढोंग भी कर लेती है ।कहते है पापा की परी है बेटी , पर हर मां यह कहती है , चाहे कोई कुछ भी कहे , बेटी मां का आईना होती है। ईस आईना में वो अपने आाप को ढुंढ लेती है।

श्रीमती इन्दिरा जी मुम्बई