महामंत्र > हरे राम हरे राम, राम राम हरे हरे|हरे कृष्ण हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण हरे हरे||

Wednesday, May 3, 2023

सपने में अपनी मौत को देखा

सपने में अपनी मौत को देखा, कपड़े में लिपटे अपने शरीर को जलते देखा, खड़े थे लोग हाथ बांधे एक कतार में, कुछ थे परेशान कुछ उदास, पर कुछ छुपा रहे थे अपनी मुस्कान,दूर खड़ा देख रहा था मैं ये सारा मंज़र, तभी किसी ने हाथ बढ़ा कर थामा मेरा हाथ, और जब देखा चेहरा उसका तो मैं था हैरान,हाथ थामने वाला कोई और नहीं थे मेरे श्री राम,जब देखा मैंने तो हंस कर बोले तुने जपा था हर दिन दो घड़ी मेंरा नाम, उसका कर्ज चुकाने आया,रो दिया यह सोचकर जिसको जपा दो घड़ी वह बचाने आया,जिसको रमा हर घड़ी वह श्मशान पहुंचाने आया, तभी खुली आँख मेरी मै बिस्तर पर था सोया।