1. सुबह कामकाज में व्यस्त
(अष्टभुजा)
2.बच्चों को पढाये
(सरस्वती )
3.घर खर्च के पैसों से बचत
(महालक्ष्मी)
4. परिवार के लिए
रसोई बनाये
(अन्नपूर्णा )
5. परिवार की तकलीफ
में द्रढ़ता से खड़ी
(पार्वती )
6. पति अगर गीला टावेल
पलंग पर रखे
( दुर्गा)
7. पति द्वारा लाई वस्तु
खराब निकले तो
( काली )
8. पति यदि भुल से
पीहर के बारें में
कुछ कह दे
( महिसासूर मर्दिनी )
9.पति यदि दुसरी स्त्री की
प्रशंशा कर दे तो
( रणचंडी)
खुश नसीब है
शादी शुदा लोग
जिन्हें घर बेठे ही
प्रतिदिन माताजी के
नव अवतारों के दर्शन
का लाभ मिलता है।
जय माता दी
हंसिये और हंसाइए